बहराईच:मेडिकल कालेज में भर्ती प्रवासी के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में दहशत
अस्थि रोग विशेषज्ञ व 9 स्टाफ नर्स समेत डेढ़ दर्जन किये गये होम क्वारन्टाइन
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: मेडिकल कालेज में भर्ती प्रवासी युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे मे हड़कम्प मच गया। वार्ड के करीब डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य स्टाफ को क्वारन्टाइन कर दिया गया। वहीं वार्ड मे भर्ती 5 मरीजो को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर कोरोना सैम्पल लिये गये।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 डी0के0सिंह ने बताया कि वार्ड नम्बर एक में भर्ती थाना रामगांव के ग्राम मेटकहा निवासी दिनेश (22) के कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद संक्रमित को चित्तौरा के कोविड-1 अस्पताल में भेजा गया। इसके साथ ही वार्ड नम्बर-एक को सीलकर उसे व उससे सटे सीएमएस कक्ष को सेनेटराइज कराया गया।
उन्होने बताया कि वार्ड मे तीन शिफ्टो की ड्यूटीरत 9 स्टाफ नर्स, 5 वार्ड ब्वाय व अस्थि रोग विशेषज्ञ को 14 दिनो के लिये क्वारटाइन कर दिया गया है तथा संक्रमित रोगी के साथ वार्ड में भर्ती 5 मरीजो के कोरोना नमूने जांच हेतु भेजे गये।