राहुल के साथ जीप में नज़र आईं पल्लवी पटेल, राजनीतिक हलचल हुई तेज़
वाराणसी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से खफा अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल शनिवार को वाराणसी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई. यात्रा में शामिल होते हुए पल्लवी पटेल ने कहा, दलितों, पिछड़ों और वंचितों के हक के लिए जिस तरह राहुल जी संघर्ष कर रहें हैं, हम पूरी तरह उनके साथ हैं. यूपी की सिराथू विधानसभा सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने जातिगत जनगणना को आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कहा, उनका दल इस मुद्दे पर राहुल जी के साथ मजबूती से खड़ा है.
बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल पहले अखिलेश यादव के साथ ही रायबरेली में यात्रा में शामिल होने वाली थी. लेकिन अखिलेश यादव ने जब राज्यसभा के तीनों उम्मीदवार अपना दल (कमेरावादी) की मुखिया कृष्णा पटेल से बिना बताए घोषित किए तो पल्लवी पटेल खफा हो गई. उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने उनकी मां कृष्णा पटेल की अनदेखी की. अखिलेश यादव का यह व्यवहार ठीक नहीं हैं. हम दोनों ही जब भारतीय जनता पार्टी को रोकने में जुटे हैं तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर चलना चाहिए.
पल्लवी पटेल आज राहुल गांधी के साथ खुली जीप में खड़ी हुई. इसके बाद वह कांग्रेस के नेताओं से साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुई. जहां उनसे अखिलेश यादव से उनकी नाराजगी को लेकर सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने उन सवालों का जवाब नहीं दिया. बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल अपने पति को राज्यसभा भेजना चाहती थी. उनके पति फूलपुर सीट से बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. लेकिन अखिलेश यादव ने इस संबंध में उनकी मां कृष्णा पटेल और उनसे कोई बात ही नहीं की. यहीं नहीं उन्हें बताए बिना ही राज्यसभा के लिए जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके अलावा अखिलेश ने फूलपुर सीट से भी पल्लवी के पति को टिकट देने से मना कर दिया है जिसके चलते पल्लवी पटेल उनके नाराज है.