इस्लामी जगत का संयुक्त और ज्वलंत मुद्दा है फ़िलिस्तीनः हसन रूहानी
तेहरान: राष्ट्रपति हसन रूहानी ने फ़िलिस्तीन को इस्लामी जगत का संयुक्त और ज्वलंत मुद्दा बताया है। हसन रूहानी ने रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के साथ टेलिफोनी वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अत्याचारग्रस्त फ़िलिस्तीनियों पर किये जा रहे अत्याचारों को रुकवना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण देशों के रूप में ईरान और तुर्की को चाहिए कि वे ज़ायोनी अत्याचारों को तत्काल रुकवाने के लिए अपनी सभी संभावनाओं का प्रयोग करें। इससे पहले हसन रूहानी ने कहा था कि फ़िलिस्तीन के हालिया परिवर्तनों में इस्लामी सहयोग संगठन को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
ईरान के राष्ट्रपति इस्लामी देशों को आह्वान कर चुके हैं कि वे फ़िलिस्तीनियों की रक्षा और उनको ज़ायोनियों के अत्याचारों से बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ निकट का सहयोग करें।