भारतीय बुकियों के इशारे पर काम करते थे पाकिस्तानी खिलाडी: जुल्करनैन
नई दिल्ली: 2010 में यूएई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे सीरीज बीच में ही छोड़कर इंग्लैंड चले जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर ज़ुलक़रनैन हैदर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं| ज़ुलक़रनैन ने पीजे मीर के यूट्यूब चैनल में खास बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट की कई कलंकित बातों को उजागर किया है
जुल्करनैन हैदर ने बताया कि कैसे जब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. तब टीम में कई फिक्सिंग ग्रुप बने हुए थे. और जब वह फंसे हुए मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पानी लेकर मैदान पर आए उमर अकमल ने उन्हें अंडर परफॉर्म करने को कहा.
हैदर ने यह भी बताया कि कैसे इस घटना का पता चलने के बाद भी कोच वकार यूनुस और आकिब जावेद ने उल्टा उन्हें ही दबाने की कोशिश की और उनका पक्ष पूरी तरह नहीं सुन गया. हैदर ने यह भी खुलासा किया कि कैसे पाकिस्तानी टीम में क्षेत्रीय ग्रुप बने हुए थे.
वहीं, जुल्करनैन हैदर ने यह भी बताया कि उन्हें धमकी देने वाले भारतीय बुकी थे और पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय बुकियों के इशारे पर काम किया करते थे.