इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का कोरोना टेस्ट शुरू
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 28 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। इस वक्त खिलाड़ी अपने-अपने शहरों में प्रैक्टिस कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस टूर पर जाने वाले सभी क्रिकेटर्स का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है। इसके चलते 5 खिलाड़ियों को रविवार (21 जून) को रावलपिंडी स्टेडियम में टेस्ट हुआ।
जिन क्रिकेटर्स का रावलपिंडी में कोविड-19 टेस्ट हुआ है, उनमें हारिस रउफ, हैदर अली, उस्मान शिनवारी इमाद वसीम और शादाब खान का नाम शुमार है। इनके अलावा शेष खिलाड़ियों 22 जून को कराची, लाहौर और पेशावर में कोरोना टेस्ट होगा।
इंग्लैंड में 14 दिन क्वारंटीन: टीम कोरोना वायरस के लिये लगायी गयी पांबदियों के तहत 14 दिन के लिये डर्बीशर में पृथकवास में रहेगी लेकिन इस दौरान उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी।
पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने 17 मार्च के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। ऑलराउंडर शोएब मलिक टी20 मैचों में खेलेंगे और उन्हें पीसीबी ने 24 जुलाई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी है क्योंकि वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं।