पाकिस्तान ने दी भारत में वर्ल्ड कप न खेलने की धमकी?
स्पोर्ट्स डेस्क
बीसीसीआई के सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 को लेकर दिए गए बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़क गया है. जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने एशिया कप को किसी तटस्थ जगह पर आयोजित करने को भी कहा. पीसीबी को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने पत्र लिखकर एशियन क्रिकेट काउंसिल से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता का कहना है कि वे एसीसी अध्यक्ष जय शाह के बयान से हैरान और निराश हैं, यह बयान एसीसी बोर्ड या पीसीबी से परामर्श किए बिना दिया गया। पीसीबी के प्रवक्ता के मुताबिक बिना सोचे समझे दिए गए इस बयान का नकारात्मक असर होगा. इस संबंध में पीसीबी के प्रवक्ता का कहना है कि जय शाह का पाकिस्तान से टूर्नामेंट ट्रांसफर करने का बयान एकतरफा है, उनका बयान आईसीसी और एसीसी को बांटने के बराबर है.
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस बयान से 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप और 2024 से 2031 तक भारत में होने वाले आईसीसी के आयोजनों में पाकिस्तान की भागीदारी प्रभावित हो सकती है। पीसीबी के मुताबिक जय शाह की अध्यक्षता में हुई एसीसी की बैठक में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने जवाब में कहा कि एसीसी अध्यक्ष के बयान पर एसीसी की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं मिला है. पीसीबी ने एसीसी से इस अहम और संवेदनशील मुद्दे पर आपात बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया है।