पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड जैसी पाबंदियां नहीं झेलनी होंगी
नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिये पाकिस्तान की टीम अगले महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है, जिसके लिये उसन अपने खिलाड़ियों समेत 55 लोगों की टीम भेजने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में खेली गई सीरीज की तुलना में कम पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की टीम को ऑकलैंड में पहुंचने के बाद 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड बिताना होगा। इस दौरान पहले 3 दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सिर्फ 3 दिन तक अकेले क्वारंटीन में रहना होगा, जिसके बाद वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ग्रुप में बैठकर खाना खा सकते हैं और साथ रह रहे किसी भी ग्रुप के अन्य सदस्य से मिलने की अनुमति भी मिल जायेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आयेंगे, वहीं जब एक बार क्वारंटीन पीरियड खत्म हो जायेगा तो खिलाड़ियों का एक और टेस्ट कराया जायेगा जिसमें पास होने के बाद वो अपनी मर्जी से कहीं भी आ जा सकते हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम को काफी पाबंदियों का सामना करना पड़ा था और काफी कोरोना टेस्ट करवाये गये थे और 14 दिनों तक अलग-अलग कमरों में क्वारंटीन बिताया था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि वह अपनी सरकार से इन मैचों के दौरान कुछ दर्शकों के स्टेडियम में मौजूद रहने की अनुमति लेने में जुटा है। दोनों टीमों के बीच 18 दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।