वर्ल्ड खेलने भारत आने के लिए पाकिस्तान टीम को सरकार से मिली इजाज़त
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सिलसिले में पाकिस्तान सरकार ने टीम को भारत जाने की इजाजत दे दी है. इस संबंध में विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से कहता आया है कि खेल और राजनीति अलग-अलग हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों को अंतरराष्ट्रीय खेलों के आड़े नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत में सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और वह आईसीसी और भारत सरकार को चिंताओं से अवगत कराएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तानी टीम को भारत में पूरी सुरक्षा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का फैसला रचनात्मक और जिम्मेदार व्यवहार का प्रतिबिंब है. बता दें कि भारत ने एशिया कप के लिए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, उसके पाकिस्तान ने भी वर्ल्ड कप में वही रुख अपनाने की बात कही थी. बता दें कि विश्व कप में पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। इवेंट में भारत-पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को खेले जाने की संभावना है.