Asia Cup, नीदरलैंड दौरे के लिए पाक टीम का एलान
स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है. टीम से तेज़ गेंदबाज़ हसन अली का बाहर होना सभी के लिए हैरानी भरा रहा. बता दें कि एशिय़ा कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है जिसका लोगों को बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी दोनों टीमों के बीच चार सितंबर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला हो सकता है. इस बार एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 प्रारुप में खेले जाएंगे.
भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें है.
पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ , इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान , मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज धानी और उस्मान कादिर.
नीदरलैंड वनडे के लिए पाकिस्तान टीम – बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज़ धानी और जाहिद महमूद