WTC अंक तालिका में पाकिस्तान भारत से अब भी आगे
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. इस ड्रॉ के बावजूद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं बाबर आजम की पाकिस्तान ने भी अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.
मोहाली में पहले टेस्ट में श्रीलंका को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई थी. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 77.77 प्रतिशत, जबकि पाकिस्तान के 66.66 प्रतिशत अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया अब तक इस चक्र में एक भी मैच नहीं हारी है. श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर है.
वहीं भारतीय टीम फिलहाल 54.16 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. टीम इंडिया ने अबतक दस में से पांच मैच जीते हैं और उसके 65 प्वाइंट्स हैं. प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर प्राथमिक तौर पर रैंकिंग का निर्धारण होता है, इसलिए भारत अभी पाकिस्तान से पीछे है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह दूसरा संस्करण है, जो 2021 से 2023 तक चलेगा. पिछले साल 4 अगस्त से शुरू हुई इस दूसरे चक्र के लिए आईसीसी प्वाइंट्स सिस्टम से जड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे. वहीं, मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे.