हार से बाल बाल बचा पाकिस्तान, बदकिस्मत रही न्यूज़ीलैण्ड
स्पोर्ट्स डेस्क
2022 में अपने घर में एक भी टेस्ट मैच जीतने में नाकाम रही बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को 2023 के अपने पहले ही टेस्ट में भी जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सकी. न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट के आखिरी दिन किसी तरह गिरते-पड़ते पाकिस्तान ने अपनी हार तो टाली लेकिन जीत के लिए चला आ रहा इंतजार खत्म नहीं कर सकी. हालांकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने एक जबरदस्त शतक जमाकर न्यूजीलैंड को भी जीत दर्ज नहीं करने दी और दो मैचों की सीरीज 0-0 के नतीजे के साथ खत्म हुई.
2022 में पाकिस्तान को अपनी जमीन पर 7 टेस्ट मैचों में 4 हार मिली थी, जबकि एक भी मैच उसकी झोली में नहीं आया था. पाकिस्तानी टीम को इस टेस्ट में आखिरी दिन 319 रन की जरूरत थी और उसके पास 8 विकेट बचे थे. न्यूजीलैंड ने 7 विकेट और चटका लिए थे और उसे आखिरी 39 गेंदों में सिर्फ आखिरी बल्लेबाज को आउट करना था. वहीं पाकिस्तान को 31 रनों की जरूरत थी. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और अबरार अहमद ने 21 गेंद तक डटकर सामना किया और विकेट नहीं गंवाया.
फिर जब 3 ओवर रह गए थे तो अंपायरों ने खराब रोशनी का हवाला देकर मैच को खत्म करने का फैसला किया. उस वक्त पाकिस्तान को 15 रनों की जरूरत थी. यानी दोनों टीनों के पास जीत का मौका था लेकिन दोनों में से कोई भी इसमें सफल नहीं हो सका. दूसरे नजरिए से देखें तो दोनों ही टीमों में शायद ही कोई इस नतीजे से ज्यादा निराश रही होगी क्योंकि हार का खतरा भी दोनों पर मंडरा रहा था.
हालांकि इस ड्रॉ ने पाकिस्तान से अपने घर में टेस्ट जीतने का आखिरी मौका भी छीन लिया. इस साल पाकिस्तान अब अपनी जमीन पर और कोई टेस्ट नहीं खेलेगा.