कैंडी:
पाकिस्तानी टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान-ए ने भारत-ए को 128 रनों से हरा दिया है. मुकाबले में पाकिस्तान-ए ने 353 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा भारतीय टीम सफलतापूर्वक नहीं कर पाई. पाकिस्तान ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. वहीं भारत दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गया.

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. अरशद इकबाल ने सुदर्शन को मोहम्मद हारिस के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. सुदर्शन ने चार चौकों की मदद से 29 रन बनाए. भारत को इसके बाद निकिन जोस के रूप में दूसरा झटका लगा, जो सिर्फ 11 रन बना सके. जोस को मोहम्मद वसीम जूनियर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

80 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान यश ढुल ने मिलकर 52 रनों की साझेदारी की. अभिषेक ने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. अभिषेक शर्मा को सूफियान मुकीम ने तैयब ताहिर के हाथों कैच आउट कराया. अभिषेक के बाद भारत ने निशांत सिंधू, यश ढुल और ध्रुव जुरेल के विकेट कम अंतराल में गंवा दिए. ढुल ने चार चौकों की मदद से 39, सिंधू ने 10 और जुरेल ने 9 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान A ने इंडिया ए टीम के खिलाफ शानदार शुरुआत की और भारत को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया.

कोलंबो में चल रहे मैच में पाकिस्तान शाहीन्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 352 रन बनाए। तैय्यब ताहिर ने 108 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी 71 गेंदों की पारी में 4 छक्के और 12 चौके शामिल थे।

भारत ए ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसके बाद पाकिस्तान शाहीन के सईम अयूब और साहिबजादा फरहान ने पारी की शुरुआत की।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करते हुए अर्धशतक लगाया, सईम अयूब ने 43 गेंदों पर 1 छक्का और 7 चौकों की मदद से अर्धशतक बनाया, जबकि साहिबजादा फरहान ने 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

पाकिस्तान शाहीन्स के साहिबजादा फरहान ने 65 रन और सईम अयूब ने 59 रन, उमैर बिन यूसुफ और मुबस्सिर खान ने 35-35 रन बनाए.

राजवर्धन हंगारगेकर और रियान प्राग ने 2-2 विकेट, हर्षित राणा, मनु सुथारा और निशांत सिंधु ने 1- विकेट लिए।

ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह पांचवां सीजन है. पहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था. उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैम्पियन बनी. चौथा सीजन 2019 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था.

तब फाइनल में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. 2019 के बाद कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था.