पाकिस्तान घर में एक और श्रंखला हारा
पाकिस्तान की टीम अपने घर में एक श्रंखला हार गयी. इसबार उसे एकदिवसीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के हाथों 2 1 से सीरीज़ गंवानी पड़ी, यह बाबर आज़म की कप्तानी और पाकिस्तानी टीम का बहुत बुरा दौर चल चल रहा है क्यों उसके क्रिकेट इतिहास में घर में लगातार इतनी श्रंखलाओं में एक के बाद एक कभी नहीं मिली है, इससे पहले इंग्लैंड की पाकिस्तान को उसके घर में आकर धो गयी और अब न्यूज़ीलैण्ड की टीम ODI श्रंखला में मात दे दी है. टेस्ट श्रंखला पाकिस्तान किसी तरह बचने में कामयाब हो गया. आज ODI श्रंखला के तीसरे मैच में पाकिस्तान से मिले 281 रनों के लक्ष्य को न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने 11 गेंद शेष रहते 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और तीसरा मैच और सीरीज अपने नाम कर ली.
गेलन फिलिप्स की 63 रनों की नाबाद पारी ने न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और इतने ही चौके लगाए. सलामी बल्लेबाज वेन कॉनवे 52 और विलियमसन 53, डेरिल मिशेल 31 और फिन एलेन 25 ने भी उम्दा पारियां खेलीं। मुहम्मद वसीम जूनियर और आगा सलमान ने 2, 2, जबकि मुहम्मद नवाज़ और ओसामा मीर ने 1, 1 विस्केट हासिल किया।
इससे पहले नेशनल स्टेडियम कराची में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 280 रन बनाए और मेहमान टीम को 281 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के लिए चुने गए, टीम के शुरुआती 2 विकेट सिर्फ 21 रन पर गिरने के बाद फखर जमान और मोहम्मद रिजवान ने 154 रन की साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान 74 गेंदों पर 77 रन बनाकर 175 के कुल स्कोर पर 6 चौके लगाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद फखर जमां ने अपना शतक पूरा किया, वह 101 के स्कोर पर 191 के कुल स्कोर पर रन आउट हुए। उसके बाद हारिस सोहेल 225 के स्कोर पर 22 रन बनाकर रन आउट हो गए, अगला विकेट मुहम्मद नवाज का गिरा जो केवल 8 रन बनाकर बोल्ड हो गए, इसके बाद उसामा मेरे एक प्रयास में 2 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान ने 247 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। आगा सलमान 45 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे, उन्होंने 1 छक्का और 4 चौके लगाए, उस समय पाकिस्तान टीम का स्कोर 8 विकेट पर 270 रन था. मोहम्मद हसनैन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 280 रन तक पहुंचाया.