पाकिस्तान पर लगातार पांचवीं टेस्ट हार का खतरा
पाकिस्तान लगातार पांचवीं टेस्ट की हार की ओर बढ़ रहा है। कराची में न्यूजीलैंड ने पहले मैच में नकेल कस दिया है। चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद 77 रन पर पाकिस्तान 2 विकेट खो दिया और 8 विकेट शेष हैं। पारी से हार बचने के लिए अभी भी 97 रन पीछे है।
पाकिस्तान अपने देश में लगातार 4 टेस्ट हार चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने एक और इंग्लैंड ने 3 टेस्ट में मात दे दी है। केन विलियमसन ने टेस्ट में अपना पांचवां दोहरा शतक जड़ा जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज ईश सोढ़ी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 65 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में 174 रन की बढ़त हासिल की।
विलियमसन ने नाबाद 200 रन बनाए। उन्होंने रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ा और फिर एक रन लेकर दोहरा शतक पूरा किया जिसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने नौ विकेट पर 612 रन पर पारी समाप्त घोषित कर दी। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने दो विकेट 77 रन पर गंवा दिये।
पाकिस्तानी टीम अभी भी 97 रन पीछे है । चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर इमामुल हक 45 और नोमान अली चार रन बनाकर खेल रहे थे । अब्दुल्ला शफीक ने एक बार फिर अपना विकेट गैर जिम्मेदाराना तरीके से गंवा दिया । वह 17 रन बनाकर आफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर शॉर्ट मिड आन में कैच देकर लौटे।
बायें हाथ के बल्लेबाज मसूद 10 रन पर पगबाधा आउट हो गए । इससे पहले न्यूजीलैंड के लिये विलियमसन और सोढ़ी ने सातवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से इस महीने के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 17 विकेट लेने वाले अबरार ने 205 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
विलियमसन और सऊदी में पहले सत्र में 79 रन जोड़े। इन दोनों ने सुबह छह विकेट पर 440 रन से न्यूजीलैंड की पारी आगे बढ़ाई और सहजता से रन बटोरे। पाकिस्तान के नई गेंद लेने के बावजूद भी वे क्रीज पर टिके रहे। बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली (185 रन देकर तीन) और अबरार उन पर खास प्रभाव नहीं डाल पाए।
सोढ़ी ने अपना पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन भी पाकिस्तान के खिलाफ 2014 में बनाया था। उन्होंने यह स्कोर पार करने के तुरंत बाद हवा में लहराता हुआ कैच दिया। इसके बाद साउदी और नील वैगनर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। विलियमसन तब 186 रन पर खेल रहे थे जब आखिरी बल्लेबाज एजाज पटेल ने क्रीज पर कदम रखा। विलियमसन ने पहले अबरार छक्का जमाया और फिर 395 गेंद में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया।