इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान पर जानलेवा हमले का मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है. पीटीआई नेता लाहौर डिवीजन के महासचिव जुबैर नियाजी, जो आज सुबह थाने में मामला दर्ज करने के लिए शहर पहुंचे, का कहना है कि पुलिस औपचारिक आवेदन लेने से इंकार कर रही है. उन्होंने कहा कि एसएचओ ने आवेदन की फोटो खींचकर डीपीओ से साझा की है.

वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता शिबली फराज का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है, हम संबंधित थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे.

गौरतलब है कि 3 नवंबर को पीटीआई लॉन्ग मार्च के दौरान वजीराबाद में इमरान खान की हत्या की कोशिश की गई थी जिसमें पीटीआई अध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए थे, उन्हें गोलियां लगी थीं। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और इमरान खान समेत अन्य नेताओं सहित 13 लोग घायल हो गए। शूटर को बाद में कंटेनर के पास पकड़ा गया जिसने इमरान खान पर फायरिंग करना भी कबूल कर लिया।