पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल ने जूते टाँगे
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमर गुल ने संन्यास का ऐलान किया है। 36 वर्षीय गुल अब कोचिंग में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। गुल, जिन्होंने 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 मैच पाकिस्तान के लिए खेले हैं, 2009 में टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे। गेंदबाज के तौर पर नेशनल टी20 कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।
मुल्तान और रावलपिडीं में 30 सितंबर से नेशनल टी20 कप का आयोजन होगा और इसका समापन 18 अक्टूबर को होगा। इस टूर्नामेंट में उमर गुल बलूचिस्तान फर्स्ट इलेवन का हिस्सा होंगे। वो टीम में खिलाड़ी के साथ-साथ मेंटर की भूमिका निभाएंगे। उमर गुल ने अपने पेशेवर करियर को आगे बढ़ाने के लिए संन्यास का फैसला किया है।
गुल ने ही नहीं, बल्कि सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत ने आगामी घरेलू सत्र के बाद क्रिकेट के सभी रूपों को छोड़ने का फैसला किया है। 2001 से 2013 के बीच पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट, 58 वनडे और 7 टी 20 मैच खेलने वाले 38 वर्षीय फरहत ने कहा, “मैंने पिछले सीजन में कहा था कि यह मेरा आखिरी मैच होगा मैं देखूंगा कि क्या मैं पूरे सीजन खेल सकता हूं। अगर मैं आनंद लेता रहूं तो हो सकता है।” अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, “मैंने अब कोचिंग में आने और युवाओं को सामने लाने का फैसला किया है।”
2003 से 2016 तक के करियर में, गुल ने 400 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए। गुल ने टेस्ट में 163, वनडे में 179 जबकि टी20 में 85 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 4 सितंबर 2016 को वनडे के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।