Pakistan: जमीयत उलेमा इस्लाम के कार्यकर्ता सम्मेलन में धमाका, 40 लोगों की मौत
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले की राजधानी खार में जमीयत उलेमा इस्लाम के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है. धमाके में जियो न्यूज के कैमरामैन समीउल्लाह भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, धमाके में 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, घायलों में से कई की हालत गंभीर है, धमाके में जमीयत उलेमा इस्लाम के कई स्थानीय पदाधिकारियों की भी मौत हो गई है.
धमाके के बाद बचाव एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है. जमीयत उलेमा इस्लाम खैबर पख्तवा के प्रवक्ता अब्दुल जलील जान का कहना है कि जेयूआई कार्यकर्ता सम्मेलन में करीब 4 बजे धमाका हुआ. अब्दुल जलील जान का कहना है कि सम्मेलन में सदस्य नेशनल असेंबली मौलाना जमालुद्दीन और सीनेटर अब्दुल रशीद भी मौजूद थे.
अमीर जमात-ए-इस्लामी सिराजुल हक का कहना है कि बाजौर में जेयूआई रैली में हुआ बम विस्फोट बेहद निंदनीय है, हमले का मकसद देश में अराजकता पैदा करना है. सभी राजनीतिक नेताओं और नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना, बमबारी की तत्काल और गहन जांच करना और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना सरकार की जिम्मेदारी है।
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रवक्ता हाफिज हमदुल्ला का कहना है कि मुझे इस बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तिगत व्यस्तताओं के कारण मैं नहीं जा सका।