ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान का सफाया, 3-0 से गंवाई टेस्ट शृंखला
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को पाकिस्तान ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज में पाकिस्तान की टीम एक भी मैच जीतने में नाकामयाब रही। तीसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया है। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। वहीं ये टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए भी बेहद खास रही है। डेविड वॉर्नर की ये आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट सीरीज थी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज करके वॉर्नर को शानदार विदाई दी है।
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाए थे। पहली पारी में पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा आमेर जमाल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं सलमान आगा ने 53 रन बनाए थे।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 299 पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद पाकिस्तान के पास 14 रन की मामूली बढ़त हो गई थी।
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके चलते दूसरी पारी में पूरी पाकिस्तान की टीम महज 115 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सैम अयूब ने 33 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने 4 और नाथन लियोन ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुसेन ने 62 और डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की पारी खेली।