पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि बाबर आजम पंजाब (पाकिस्तान) स्पोर्ट्स बोर्ड के डायरेक्टर जनरल अदनान अरशद के साथ मुलाकात करके कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन किया है। जानकारी के अनुसार बाबर आजम बुधवार को स्थानीय क्लब से जुड़े कुछ मुद्दों के समाधान के लिए अदनान अरशद से मुलाकात की थी। बता दें कि बाबर आजम फिलहाल आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी में जुटे हैं। मंगलवार को उन्होंने नेशनल हाई पर्फारमेंस सेंटर में अपना पहला कोरोना टेस्ट कराया है। कोरोना टेस्ट का रिजल्ट अभी आना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि आजम अपने घर में ही रहें, लेकिन बावजूद इसके इसके उन्होंने निर्देश का उल्लंघन किया और घर से बाहर अदनान अरशद से मुलाकात की।
पाकिस्तान क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम ने डायरेक्टर जनरल से उनकी कार में बैठकर मुलाकात की। इससे पहले भी बाबर चर्चा में रह चुके हैं। पाकिस्तान टीम के चयन को लेकर बाबर आजम और सेलेक्टर के बीच विवाद की खबर सामने आई थी। जिसके बाद बाबर आजम को पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और इंजमाम उल हक का साथ मिला था। अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा कि बाबर आजम टीम की अगुवाई करेंगे और उनकी जिम्मेदारी होगी कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे। लिहाजा टीम के चयन के दौरान बाबर आजम का सुझाव मानना चाहिए।
वहीं इंजमाम उल हक ने कहा कि बाबर आजम टीम के चयन से खुश नहीं हैं, मोहम्मद वसीम कह रहे हैं कि यह आपकी दिक्कत नहीं है। आखिर कैसे मोहम्मद वसीम बाबर आजम से यह कह सकते हैं। यह चौंकाने वाली बात है। आखिर में मोहम्मद वसीम का वह बयान कहां गया जब उन्होंने कहा था कि कप्तान को टीम के चयन में पूरा अधिकार दिया जाएगा,। बोर्ड की वह नीतियां कहां गई जिसमे कहा गया था कि टीम के कप्तान को टीम के चयन में पूरा अधिकार दिया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम 2 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान की टीम 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।