पाकिस्तान: पीएम पद के लिए शाहबाज़ और कुरैशी में मुकाबला
टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद के लिए अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है.अविश्वास प्रस्ताव पर एक दिन पहले नेशनल असेंबली में हुई वोटिंग के बाद इमरान खान की सरकार गिरने से उन्हें प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया है जिसके बाद ये पद खाली हो गया.
नेशनल असेंबली ने नामांकन दाखिल करने के लिए निर्धारित समयसीमा तय की थी. जिसके बाद विपक्ष की तरफ से नामांकन दस्तावेज दाखिल किए गए. जबकि अब तक सत्ता में रही इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पीएम पद के लिए पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को नामित किया है.
पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ख्वाजा आसिफ और राना तनवीर शाहबाज के लिए एंडोर्सर्स के तौर पर काम करेंगे. नामांकन दस्तावेज दाखिल करने से पहले शाहबाज शरीफ ने ट्विटर पर उन लोगों को ‘विशेष तौर पर धन्यवाद’ कहा था, जो ‘संविधान के लिए खड़े’ रहे. नेशनल असेंबली के सचिवालय ने नामांकन पत्र जमा करने और नेशनल असेंबली के नेता और प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए समयसीमा बताई थी.
प्रवक्ता ने बताया कि सदन के नेता के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समयसीमा दोपहर 2 बजे थी. और इनकी जांच का समय 3 बजे तक घोषित किया गया था. पाकिस्तान में 10 अप्रैल की रात काफी भारी रही है. यहां दिन में सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी. लेकिन संसद के स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से इनकार कर दिया. देर रात देश के सुप्रीम कोर्ट, इस्लामाबाद हाई कोर्ट और चुनाव आयोग को खोला गया. तभी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया.