लगातार तीसरी हार के करीब पाकिस्तान
सिडनी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन पाकिस्तान टीम के लिए गेंदबाजी के लिहाज से अच्छा लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से निराशाजनक रहा.
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 299 रन पर आउट करने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 14 रन की बढ़त के साथ शुरुआत की. इस बार भी मिचेल स्टार्क ने उन्हें पहले ही ओवर में आउट कर दिया.
अगले ओवर में पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गिर गया, कप्तान शान मसूद पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए.
बाद में सईम अयूब और बाबर आजम ने साझेदारी कर टीम का स्कोर 58 तक पहुंचाया, जिसके बाद सईम अयूब 33 रन बनाकर आउट हो गए.
कुछ ही देर बाद पाकिस्तान का चौथा विकेट 60 रन पर गिरा जब बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हो गए.
एक ही ओवर में 67 रन पर पाकिस्तान का पांचवां, छठा और सातवां विकेट गिरा. सऊद शकील 2 जबकि साजिद खान और आगा सलमान को एक ही ओवर में जोश हेजलवुड ने शून्य पर आउट कर दिया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 6 और आमिर जमाल शून्य पर नाबाद हैं। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त बना ली है.
इससे पहले आज ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 299 रन पर आउट हो गई.
आज ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 187 रन पर गिरा, स्टीव स्मिथ को 38 रन पर मीर हमजा ने आउट किया जबकि चौथा विकेट भी 187 रन पर गिरा.
चौथे आउट मार्नेस लाबुशिन रहे, उन्हें 60 रन पर आगा सलमान ने बोल्ड किया जबकि ट्रैविस हेड 10 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 289 रन पर गिरा, एलेक्स कैरी को 38 रन पर साजिद खान ने बोल्ड किया, जबकि सातवां विकेट 293 रन पर आमिर जमाल को मिला, जब उन्होंने मिचेल मार्श को 54 रन पर आउट किया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 299 रन पर आउट हो गई. आमिर जमाल ने आखिरी तीन बल्लेबाजों पैट कमिंस, नाथन लाइन और जोश हेजलवुड को आउट किया।
पहली पारी में आमिर जमाल ने 6, आगा सलमान ने 2, जबकि मीर हमजा और साजिद खान ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 313 रन पर आउट हो गई.