पाकिस्तान ने फिर किया दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी से इंकार, कल किया था स्वीकार
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने पहली बार कल (22 अगस्त) अपनी जमीन पर भारत में वांछित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की मौजूद होने की बात स्वीकार की थी मगर एक दिन बाद ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने दाऊद इब्राहिम के अलावा मसूद अजहर की भी पाकिस्तान में मौजूदगी से इनकार किया है। भारत और पाकिस्तानी में दाऊद इब्राहिम से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौजूदगी का खंडन किया।
कल किया था स्वीकार
अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था ‘वित्तीय कार्रवाई कार्य बल’ (एफएटीएफ) की ‘संदिग्ध सूची’ से बाहर आने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने शुक्रवार को 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए थे। एक खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई है।
पाकिस्तानी अख़बार ने छापी थी खबर
सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन इब्राहिम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी। पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘द न्यूज’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाए थे।