शाहीन की फिटनेस पर पाक दिग्गजों ने उठाये सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और वकार यूनुस ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस पर सवाल उठाए। एक निजी चैनल से बात करते हुए वकार यूनुस ने कहा कि कल भारत के खिलाफ हमने उस शाहीन शाह अफरीदी को नहीं देखा जिसे हम जानते हैं।
वकार यूनुस ने कहा कि न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान मैं वहां था, मैंने शाहीन के बारे में कप्तान बाबर आजम और मेडिकल पैनल से पूछा कि आप शाहीन शाह अफरीदी को विश्व कप में ले जा रहे हैं तो फिर त्रिकोणीय श्रृंखला में वो क्यों नहीं खेल रहे हैं? वक़ार ने कहा कि आप नेट में कितनी भी गेंदबाजी कर लें, असली परीक्षा मैच में होती है। इस मौके पर वसीम अकरम ने वकार यूनुस की बात से सहमति जताते हुए कहा कि शाहीन शाह अफरीदी ने विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में सिर्फ 6 ओवर फेंके थे.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि शाहीन शाह अफरीदी चोट के बाद लंदन में रिहैब पूरा करने के बाद टी 20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम में शामिल हुए और इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैचों में भी गेंदबाजी की।