कहा-कोई सुपर पावर उनकी तरफ आँख उठाकर नहीं देख सकता

टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार से हटने से पहले राष्ट्र को अपने सम्बोधन में भारत की ताक़त का लोहा माना। इमरान ने भारत को एक खुद्दार क़ौम बताया और कहा कि मजाल है कि कोई बाहरी भारत की ओर आँख उठाकर देख सके. इमरान ने भारत से अपने संबंधों की बात भी कही.

दरअसल कल इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है जिसमें सरकार के गिरने के पूरे इमकान हैं. इमरान सरकार के पास नंबर नहीं हैं जबकि विपक्ष के पास सरकार बनाने के लिए पूरे नंबर हैं. इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ निराशा ज़ाहिर की. इमरान खान ने देश के नौजवानों से अपील की कि कल शाम सभी नौजवान सड़कों पर निकलें और शांतप्रिय विरोध दर्ज कराएं।

इमरान खान ने अपने सम्बोधन में सरकार गिराने के लिए एकबार फिर अमेरिका का नाम लिया, इमरान ने कहा कि उनका रूस जाना अमेरिका को बड़ा नागवार गुज़रा और उसने साफ़ तौर पर कहा कि इमरान को पीएम ओहदे से हटना होगा। इमरान ने आज भी इस्तीफ़ा की बात नहीं की और कहा कि वह जनता के बीच जायेंगे, उन्हें इम्पोर्टेड सरकार बिलकुल मंज़ूर नहीं।