इंग्लिश बल्लेबाज़ों के हाथों फिर धुने गए पाक गेंदबाज़, मेहमानों ने 4-3 से जीती सीरीज़
लाहौर:
इंग्लैंड ने रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के सातवें टी20 मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के साथ 67 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ मेहमान टीम ने इस लंबी सीरीज का अंत 4-3 के साथ अपने पक्ष में किया. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने इंग्लैंड को शुरुआत अच्छी दिलाई थी लेकिन पाकिस्तान साल्ट और एलेक्स हेल्स का जल्दी विकेट लेकर वापसी की. उसके बाद डेविड मलान (नाबाद 78 रन) और हैरी ब्रूक (नाबाद 46 रन) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 209/3 का स्कोर सेट किया था. पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ मोहम्मद हसनैन एक सफलता मिली.
पीछा करते हुए पाकिस्तान को शुरुआत में ही दोहरा झटका लगा जब कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जल्दी आउट हो गए. इंग्लैंड के तेज आक्रमण ने मेजबान टीम को एक समय पर 33/3 ला दिया था.
शान मसूद ने 56 रनों की पारी से लड़ाई लड़ने का प्रयास किया लेकिन क्रिस वोक्स (3/26) की अगुवाई में इंग्लैंड ने समय-समय पर विकेट चटकाए. डेविड विली ने 2/22 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया जबकि रीस टोपली, आदिल राशिद और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिया.
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए ये अच्छी तैयारी है, जबकि पाकिस्तान के लिए एक बार फिर आत्ममंथन का समय है. दिसंबर में ये दोनों टीमें इस दौरे को पूरा करते हुए रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में तीन टेस्ट खेलेंगी.