लैथम-कॉन्वे के आगे बेबस नज़र आये पाक गेंदबाज़
स्पोर्ट्स डेस्क
कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के द्वारा खड़े किए गए विशाल स्कोर का अच्छा जवाब देते हुए न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने मजबूत शुरुआत की है. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट खोए 165 रन बना लिए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और डेवन कॉन्वे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के एक भी विकेट नहीं लेने दिया.
दूसरे दिन स्टंप्स तक लैथम 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉन्वे ने दिन का अंत 82 रनों के साथ किया है. लैथम ने 126 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके मारे हैं. वहीं कॉन्वे ने 156 गेंदों की अभी तक की पारी में 14 चौके लगाए हैं.
पाकिस्तान ने दूसरे दिन की शुरुआत की थी. उसने पहले दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 317 रनों के साथ किया था. कप्तान बाबर आजम ने 161 और अगा सलमान ने तीन रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. टीम के खाते में एक रन ही जुड़ा था कि बाबर आउट हो गए. वह अपने स्कोरबोर्ड में इजाफा नहीं कर पाए. पाकिस्तानी कप्तान ने 280 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्का मारा. इसके बाद शौद शकील ने 22 रनों की पारी खेली.
अगा सलमान ने हालांकि पाकिस्तान के स्कोर को और आगे पहुंचा दिया. उन्होंने शतक जमाया. वह टीम के 10वें विकेट के रूप में आउट हुए. सलमान ने 155 गेंदों का सामना कर 17 चौके मार 103 रन बनाए. उनसे पहले पाकिस्तान ने नौमन अली (7), मोहम्मद वसीम (2), मीर हमजा (1) के विकेट खो दिए थे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन विकेट निकाले. एजाज पटेल, मिचेल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.