पिंडी टेस्ट में पाक बल्लेबाज़ों का पलटवार, बनाये तीन सैकड़े
स्पोर्ट्स डेस्क
रावलपिंडी टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हुआ, जहां पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 499 रन बनाए। आज तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी पहली अधूरी पारी 181 रनों से शुरू की और दोनों सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक और इमामुल हक ने 66 ओवरों तक आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतकीय साझेदारी स्थापित की।
दिन की शुरुआत में अब्दुल्लाह शफीक ने शतक लगाया, उन्होंने 177 गेंद खेली और 3 छक्कों और 10 चौकों की मदद से शतक बनाया जो उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. अब्दुल्ला शफीक के शतक के कुछ ही देर बाद इमामुल हक ने भी पहले सत्र में ही शतक जड़ दिया. इमाम उल हक ने 180 गेंदों में 1 छक्के और 14 चौकों की मदद से शतक पूरा किया और टीम का स्कोर 214 तक पहुंचाया.
इंग्लैंड के गेंदबाज 225 पर पाकिस्तान का पहला विकेट हासिल करने में सफल रहे जब अब्दुल्ला शफीक 114 रन पर आउट हो गए। टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज इमामुल हक 245 के कुल स्कोर पर 121 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का तीसरा विकेट 290 रन पर गिरा जब अजहर अली 27 रन पर पगबाधा आउट हो गए। इंग्लिश टीम के खिलाफ पाकिस्तान का चौथा विकेट 413 रन पर गिरा जब पदार्पण कर रहे सऊद शकील 37 रन पर आउट हो गए।
इन विकेटों के गिरने के बीच कप्तान बाबर आजम ने अपनी जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपने करियर का आठवां शतक भी पूरा किया. बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ 60 रनों की हल्की साझेदारी की। हालांकि 473 के कुल योग पर 136 रन बनाने वाले बाबर आजम और फिर केवल दो रन जोड़कर 475 के कुल योग पर 29 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान भी पवेलियन लौट गए. नसीम शाह ने 15 रन की पारी खेली।