पहलगाम इफेक्ट: दो दिन में 8.88 लाख करोड़ रुपये घट गई निवेशकों की संपत्ति
एक्सिस बैंक में बिकवाली और भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में खासी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 588.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत टूटकर 79,212.53 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,195.62 अंक टूटकर 78,605.81 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक निफ्टी में दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही और यह 207.35 अंक यानी 0.86 प्रतिशत गिरकर 24,039.35 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, इटरनल (जोमैटो), बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एनटीपीसी में सबसे अधिक गिरावट हुई। दूसरी तरफ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2.56 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 2.44 प्रतिशत की गिरावट आई।
क्षेत्रवार सूचकांकों में सेवा खंड में 3.11 प्रतिशत, उपयोगिता खंड में 2.96 प्रतिशत, रियल्टी में 2.87 प्रतिशत, बिजली में 2.77 प्रतिशत, उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुओं में 2.28 प्रतिशत, औद्योगिक वस्तुओं में 2.19 प्रतिशत और पूंजीगत सामान में 2.06 प्रतिशत की गिरावट हुई। वहीं आईटी क्षेत्र में तेजी रही। बीएसई पर 3,246 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 719 शेयर बढ़कर बंद हुए और 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और मुनाफावसूली होने के कारण शेयर बाजारों में दो दिनों में आई गिरावट के दौरान निवेशकों की संपत्ति 8.88 लाख करोड़ रुपये घट गई। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 588.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत गिरकर 79,212.53 पर बंद हुआ। इसके पहले बृहस्पतिवार को भी सेंसेक्स लगातार सात सत्रों के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस तरह दो कारोबारी सत्रों में बीएसई सूचकांक में कुल 903.96 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।
इस वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण इन दो दिनों में 8,88,975.14 करोड़ रुपये घटकर 4,21,58,900.91 करोड़ रुपये (4.93 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।विशेषज्ञों ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया। लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा कि बीते दिनों हुई तेज बढ़त के बाद निवेशकों ने सप्ताहांत से पहले मुनाफावसूली करना पसंद दिया। इस वजह से भी बाजार में दबाव बना।