ओवैसी ने कहा, हम फिर कड़ी ‘मेहनत’ करेंगे
टीम इंस्टेंटखबर
अक्सर भाजपा की बी टीम बुलाये जाने वाली आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी को यूपी के चुनाव में जनता ने सिरे से नकार दिया है, इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे।
ओवैसी ने कहा कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया। हमारे प्रयास काफी थे, लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए। हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे।
वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे हैं। मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है। कामयाबी हुई है लेकिन यह 80-20 की कामयाबी है।
बता दें कि एआईएमआईएम को इस बार अभी तक सामने आए रुझान के अनुसार आधे फीसदी से भी कम वोट मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इनमें से 37 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।