संभल में बोले ओवैसी, मैं हर मज़लूम का अब्बाजान हूँ
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि अब्बाजान पॉलिटिक्स का यूपी में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया. ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि जिस-जिस मजलूम पर जुल्म होगा, मैं उस मजलूम का अब्बा जान हूं.
संभल में असदुद्दीन ओवैसी ने टिकैत पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग मुझे ‘चाचा जान’ कह रहे हैं. मैं उन लोगों का पिता हूं जो उत्तर प्रदेश में गरीब, कमजोर और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं. मैं उन लोगों का भाई हूं जो पीड़ित और उत्पीड़ित महिलाएं हैं. अगर कमजोर का साथ देना मुझे ‘अब्बा’ बनाता है, तो मैं उनका ‘अब्बा’ भी हूं.
इससे पहले संभल जिले में असदउद्दीन ओवैसी की जनसभा के लिये लगे पोस्टर में संभल को ‘गाजियों की धरती’ बताये जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इन पोस्टरों पर कड़ा ऐतराज जताया, जिसके चलते वे पोस्टर हटा दिए गए हैं.
बीजेपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने इन पोस्टरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ”संभल कभी गाजियों की धरती नहीं रहा. यह ओवैसी का चुनावी स्टंट है. हम उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. हिन्दुस्तान का कोई भी शहर गाजियों का नहीं रहा है और ना ही हम होने देंगे.”