रोमांचक मोड़ पर ओवल टेस्ट, इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 268 रनों का लक्ष्य
बर्न्स और हसीब की सधी शुरुआत, इंग्लैंड की दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान 77 रन
अदनान
ओवल में चौथे दिन का खेल खत्म हुआ। आखिरी सेशन की समाप्ति पर इंग्लैंड मैच में वापसी करता हुआ दिखाई दिया। विकेट सपाट है लेकिन कल सुबह का मौसम एक अहम भूमिका अदा कर सकता है। यहां से इंग्लैंड को 298 रन चाहिए और भारत को 10 विकेट। 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक तीन संभावित परिणामों में से कुछ भी तय नहीं हो पा रहा है। भारतीय गेंदबाज़ों ने बढ़िया मेहनत की लेकिन पिच में तेज गेंदबाज़ों के लिए कुछ दिख नहीं रहा है। जाडेजा ने ज़रूर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बर्न्स को परेशान जरूर किया लेकिन विकेट नहीं मिल पाई।
कल खेल का पहला सेशन बहुत महत्वपूर्ण है. इंग्लैंड की यह जोड़ी अगर लंच तक टिक गयी तो इंग्लैंड जीत की ओर जा सकता है. ओवल की सपाट पिच पर बॉलिंग मार्क की जडेजा से कुछ जादू करा सकते हैं, विराट को अब अश्विन की कमी महसूस हो रही होगी। ओवल की पिच पर पांचवें दिन स्पिनर हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं.
चौथे दिन भारत से जीत के लिए मिले 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड दिन के खेल की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैंं. दोनों ही ओपनरों रॉरी बर्न्स (31) और हसीब हमीद (43) ने इंग्लैंड का कोई नुकसान नहीं होने दिया.
इससे पहले तीसरे सेशन के शुरुआती घंटे में भारत की दूसरी पारी 466 रन पर खत्म हो गयी और इस तरह उसने 367 रन की बढ़त हासिल करते हुए इंग्लैंड के सामने जीतने के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा है. चाय के समय तक टीम विराट ने इंग्लिश टीम पर शिकंजा कस दिया था. इस समय तक भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 445 रन बनाए थे. और मेहमान टीम 346 रन की बढ़त पर थे. और चाय के कुछ ही ओवर बाद पहले बुमराह और फिर उमेश यादव के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने के साथ ही भारतीय पारी 466 रनों पर खत्म हो गयी.