बैंकिंग सेक्टर में बहार, सेंसेक्स 43 हज़ार के पार
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की दूसरे दिन लगातार रिकॉर्ड क्लोजिंग रही है. निफ्टी पहली बार 12600 के पार और सेंसेक्स 43300 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 680 अंकों की तेजी रही है और यह 43278 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 170 अंकों की तेजी के साथ 12631 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में आज तेजी देखी गई है. वहीं आईटी और फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार 200 ट्रेडिंग सेशन बाद अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट की बात करें तो कल डाउ जोंस में 830 अंकों से ज्यादा तेजी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त रही है.
बजाज फाइनेंस में 9 फीसदी तेजी रही है और इंडसइंड बैंक में करीब 8 फीसदी की तेजी रही है. LT, बजाज फिनसर्व, HDFC, SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक और ओएनजीसी आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक में 5 से 6 फीसदी गिरावट रही है. नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, सनफार्मा और टीसीएस आज के टॉप लूजर्स रहे हैं.
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीददारी है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 9 हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 4 फीसदी के करीब तेजी देखने को मिली है. आईटी इंडेक्स में 3.86 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 4.11 फीसदी के करीब कमजोरी रही है. आटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.