बैडमिंटन इंडिया ओपन: साइना उलटफेर का शिकार, बनसोड ने सीधे सेटों में हराया
स्पोर्ट्स डेस्क
दिल्ली में खेले जा रहे बैडमिंटन इंडिया ओपन में गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ. इस उलटफेर का शिकार ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पूर्व वर्ल्ड नंबर वन साइना नेहवाल हुई . उन्हें 20 साल की मालविका बनसोड ने करारी शिकस्त दी है.
मालविका नागपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में साइना को लगातार गेम में 21-17, 21-9 से हराया. दोनों प्लेयर्स के बीच यह मैच 34 मिनट तक चला. अब मालविका का अगला मैच आकर्षी कश्यप से होगा.
साइना ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चेक रिपब्लिक की प्लेयर Tereza Svabikova के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इस मैच में पहला गेम 20-22 से हारने के बाद Tereza Svabikova चोटिल होकर मैच से बाहर हो गई थीं. इस वजह से साइना को विजेता घोषित किया गया था. वहीं, मालविका ने अपने पहले मैच में सामिया इमाद फारुकी को 21-18, 21-9 से हराया था.
दूसरे राउंड में ओलिंपिक की दो बार की मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने भी जीत दर्ज की है. उन्होंने भारत की ही ईरा शर्मा को 21-10, 21-10 के अंतर से हराया. दोनों के बीच यह मैच 30 मिनट तक चला. तीसरे राउंड यानी क्वार्टर फाइन मुकाबले में पीवी सिंधु का सामना भारत की ही अश्मिता चलिहा से होगा.
भारतीय पुरुष स्टार शटलर एचएस प्रणॉय को वॉकओवर मिल गया है. हाल ही में उनके दोस्त हमवतन मिथुन मंथुनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके चलते उन्हें वॉकओवर मिला. इनके अलावा किदाम्बी श्रीकांत, सिमरन सिंघी, खुशी गुप्ता और काव्या गुप्ता को भी वॉकओवर मिला है. टूर्नामेंट में अब तक 7 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कारण उनके डबल्स पार्टनर को भी कॉन्टेक्ट में आने के कारण नाम वापस लेना पड़ा.