जलसा सीरत उन नबी व तालीमी बेदारी का आयोजन
फहीम सिद्दीकी
बेलहरा बाराबंकी: नगर पंचायत बेलहरा के करीब गांव सर जमीन पेनीपुर में एक इंकिलाबी जलसा सीरत उन नबी व तालीमी बेदारी का मुनक्किद किया गया जिसकी सदारत मौलाना मोहम्मद इस्लाम कासमी नाजिम मदरसा दारुल रशाद बंकी बाराबंकी व सदर जमीयत उलेमा ए हिन्द बाराबंकी ने की जलसे का आगाज मुफ्ती मुजीब उर रहमान कासमी ने कुरआन करीम की तिलावत से किया और नात शरीफ हाफिज हबीब पेनीपूरी ने सुनाई जलसे की निजामत के फराइज मौलाना व कारी फैज़ हुदा फैजी ने अंजाम दिया मेहमाने खुसूसी मौलाना मोहम्मद हुजैफा कासमी कानपुरी ने कहा की नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने जिन बातों के करने का हुक्म दिया उन पर अमल करें और जिन बातों से मना किया है उनसे उसे न करें यही हुब्बे नबवी और इश्क हकीकी है महज जुबानी मोहब्बत से कुछ फायदा नहीं होगा इस मौके पर मुफ्ती फ़ज़ल अहमद क़ासमी,मौलाना अताउल्लाह कासमी, सहित और भी उलमा एकरामों ने अपनी अपनी तकरीर फरमाई जलसे की सरपरस्ती कर रहे मौलाना सादिक कासमी इमाम व खतीब मस्जिद उमर व ईदगाह पेनीपुर ने सभी मेहमानों का जलसे में तशरीफ लाने के लिए शुक्रिया अदा किया इस तरह से मौलाना अब्दुल अहद कासमी ने जलसे की निगरानी फरमाई और मौलाना मोहम्मद इरफान कासमी की हिमायत व इनायत हासिल रही कमेटी के मेंबर मौलाना अब्दुल कलाम कासमी,मौलाना मोहम्मद रेहान कासमी,मौलाना मोहम्मद जमाल कासमी,मौलाना मोहम्मद सालिम कासमी,सहित मौलाना अलाउद्दीन मौजूद रहे इस मौके पर दूर दराज के उलमा सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे कारी अब्दुल वहाब ने खबर के माध्यम से ये बात सभी तक पहुंचाई और शुक्रिया अदा किया