विश्व थैलीसीमिया दिवस पर “रक्तदान शिविर” का आयोजन
हेल्प यू ट्रस्ट ने 1000 यूनिट रक्त प्रतिवर्ष दान कराने का लिया संकल्प
टीम इंस्टेंटखबर
विश्व थैलीसीमिया दिवस पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट व किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड बैंक, डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । शिविर में 06 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव सेवा हेतु अपना सहयोग दिया है I रक्तदान करने वालों में हर्ष वर्धन अग्रवाल, रोशन कुमार प्रसाद, हर्ष शर्मा, दीपक कुमार, प्रिंस गुप्ता, प्रखर शामिल हैं I
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी, हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए बताया कि “थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रक्त विकार है जो माता पिता से बच्चों में जाता है जिससे शरीर की हीमोग्लोबिन के निर्माण की प्रक्रिया ठीक से काम नहीं करती है और रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। दुनिया में लगभग 27 करोड़ थैलेसीमिया के मरीज हैं व भारत में इसकी संख्या लगभग 1 से 1.5 लाख है जिनके जीवन को बचाने के लिये प्रति वर्ष लाखों यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है।
हर्ष वर्धन अग्रवाल ने जनहित में सभी लोगों से साल में एक बार “रक्तदान” करने अपील की और कहा कि आप यदि स्वयं रक्त दान नहीं कर सकते, तो कृपया अपने प्रयास से एक मनुष्य को अवश्य प्रेरित करके “रक्तदान” में सहयोग व सहभागिता सुनिश्चित करवाए, इतनी सी आपसे प्रार्थना है | रक्तदान महादान है क्योंकि रक्तदान से आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं I मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और मनुष्य रक्तदान करके अपने धर्म का पालन करें I श्री अग्रवाल ने बताया कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने 1000 यूनिट रक्त प्रतिवर्ष दान कराने का संकल्प लिया है I जिसके तहत रक्तदान जागरूकता अभियान की शुरुआत आज से कर दी गयी है तथा प्रत्येक मनुष्य से रक्तदान करके, सहयोग व सहभागिता की अपील की जा रही है I