किसी की ज़िन्दगी बचाने के लिए किया गया अंगदान सर्वोत्तम महादान है: प्रो0 हलीम क़ासमी
इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज ने निकाली अंगदान ओर जन जागरूकता रैली
“अंगदान महादान” के महत्व एवं वर्तमान में इसकी आवश्यकता तथा प्रचार प्रसार हेतु राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष में आज इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ की ओर से “अंगदान जन जागरूकता अभियान” थीम पर एक रैली निकाली गई जिसमें महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों, छात्र/छात्राओं एवं अन्य स्टाफ ने प्रतिभाग किया, रैली महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर फूलबाग, गुडंबा थाना एवं पहाड़पुर होते हुए वापस लौटी।
अंगदान के संदर्भ में महाविद्यालय के हकीम अजमल खां सेमिनार हॉल में प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, इस अवसर पर प्रोफ़ेसर क़ासमी ने वर्तमान समय में जनमानस की जीवनदायी स्वास्थ आवश्यकताओं के दृष्टिगत अंगदान के महत्व पर स्पष्टता से प्रकाश डाला, उन्हों ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि किसी का जीवन बचाने हेतु आपकी ओर से किया गया अंगदान सर्वोत्तम महादान है, सेमिनार का संचालन करते हुए मोआलजात विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मोहम्मद आरिफ़ इस्लाही ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि अनेकों रोग ऐसे हैं जिनका उपचार भूतकाल में चिकित्सा जगत के लिए चुनौती बने हुए थे, किंतु वर्तमान में अंग प्रत्यारोपण के माध्यम से चिकित्सा विज्ञान ने बहुत से घातक रोगों के उपचार में क्रांतिकारी विजय प्राप्त की है, इसलिए “जीवन अनमोल है” को ध्यान में रखते हुए हम सभी को किसी का जीवन बचाने हेतु अंगदान के प्रति स्वयं को एवं जनमानस को प्रेरित करना चाहिए, स्त्रीरोग विभाग की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर महजबीन ख़ान एवं शल्य चिकित्सा विभाग के असोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर अनीस अहमद ने संयुक्त रूप से अंगदान के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सर्जरी की इस विधि ने लोगों के जीवन को बचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्र/छात्राओं ने भी उक्त के संबंध में महत्त्वपूर्ण लेख प्रस्तुत करते हुए भिन्न भिन्न प्रकार के अंग प्रत्यारोपण पर प्रकाश डाला, अनेकों छात्र/छात्राओं ने इस अवसर पर आयोजित पोस्टर – स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।