टीम इंस्टेंटखबर
भारत विरोधी मसाला परोसने वाले 35 यूट्यूब चैनल और कुछ सोशल मीडिया अकाउंट को केंद्र सरकार ने ब्लॉक करने का आदेश दिया है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 20 जनवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मिले ताजा खुफिया सूचनाओं के आधार पर 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इन चैनल और अकाउंट्स पर भारत विरोधी कंटेट पेश किया जा रहा था.

विक्रम सहाय ने बताया है कि ब्लॉक किए गए इन सभी अकाउंट्स में एक कॉमन फैक्टर ये था कि ये सभी पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे और देश विरोधी कंटेट फैलाने का काम करे रहे थे.

वहीं मंत्रालय सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया है कि ब्लॉक किए गए यू्ट्यूब चैनल के 1.20 करोड़ सब्सक्राइबर और 130 करोड़ व्यूज हैं. ऐसे में अब जब इन्हें ब्लॉक करने का प्रोसेस शुरू हो गया है तो आगे और भी चैनल ब्लॉक किए जाएंगे. हमारी खूफिया एजेंसियां काम पर लगी हैं.