दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम Rule 267 के तहत सदन के बहस चाहतें हैं। पर मोदी सरकार के मंत्री कहते हैं Short Duration ही discussion होगा, दूसरा कहता है केवल Half an Hour discussion होगा। Rule 267 घंटों बहस चल सकती है, Voting भी हो सकती है, हम वो चाहते हैं। पहले प्रधानमंत्री जी का विस्तृत बयान हो और उसके बाद 267 के अंतर्गत संसद में बहस हो। मोदी सरकार और बीजेपी मणिपुर पर अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी और जवाबदेही से भाग नहीं सकती।

सांसद संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर में हिंसा भड़क रही है, महिलाओं की हत्याएं हो रही हैं, क्या उसके लिए हम सदन में आवाज नहीं उठा सकते? सरकार से सवाल नहीं पूछ सकते?…इस पर हम सदन में चर्चा करना चाहते हैं और यह पूरी चर्चा हमारे प्रधानमंत्री मोदी सुनें, बाद में वे जवाब दें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि, ”हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं।” विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की है।