जागरूकता के निरन्तर प्रयास से ही समाज को लाचारी की बेड़ियों से मुक्त किया जा सकता है : लक्ष्य
सीतापुर: लक्ष्य की सीतापुर टीम ने भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस के अवसर पर एक कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर के गांव करौता में किया जिसमें कड़कड़ाती ठण्ड के बावजूद गांव वासियों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और कैडर कैम्प के बाद लक्ष्य की महिला कमांडरों ने महापुरुषों के जोशीले नारे लगाए जिससे उपस्थित लोगो में एक नई ऊर्जा का भाव साफ दिखाई दिया |
जिस समाज में भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस जैसे योद्धा हों और जो समाज शौर्य की गाथाओं से भरा हो वह समाज कमजोर लाचार नहीं हो सकता है | हमें सोचना होगा कि वह कौन सी ताकत व कारण है जो समाज के लोगों के मनोबल पर भारी है | हमें अपने समाज के योद्धाओं की गाथाओं का निरन्तर स्मरण करना चाहिए ताकि हम अपने आप को कमजोर व लाचार न समझे, यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |
उन्होंने कहा कि जागरूकता के निरन्तर प्रयास से ही समाज को लाचारी की बेड़ियों से मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने समाज के लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि आओ मिलकर इन लाचारियों की बेड़ियों को तोड़ें |
इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम, रश्मि गौतम, सावित्री बौद्ध, लक्ष्य युथ कमांडर सुशील कुमार, कुलदीप बौद्ध, अजय कुमार, विजय बौद्ध, विनय प्रेम, शैलेन्द्र राजवंशी व एम एल आर्या ने हिस्सा लिया |