भाजपा को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही हरा सकती है: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
- सपा व बसपा को बताया वोट कटवा पार्टी, कार्यकर्ताओ मे भरा जोश
- बोले, भाजपा की नजर मे मुस्लिम सिर्फ ‘‘करैला ऊपर से नीम चढ़ा’’
- कांग्रेसियो के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का भाजपा पर लगाया आरोप
- युवाओ का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यकर्ताओ को दी नसीहत
- कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत खुटेहना मे सभा को किया सम्बोधित
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। भाजपा ने समाज से भाई-चारे को खत्म कर नफरत का बीज बोया है और उसे सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रोक सकती है, इसमें कोई संदेह नहीं है। क्योकि सपा और बसपा अब सिर्फ वोट कटवा पार्टी बन चुकी है। आगामी चुनावो मे भाजपा को कांग्रेस परास्त करेगी, इसमें कोई संदेह नही है। यह बाते पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत खुटेहना मे आयोजित कार्यक्रम में कही।
अपने सम्बोधन मे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि साजिश के तहत आज वोटर लिस्ट से कांग्रेसियो के नाम काटे जा रहे है इसलिये कांग्रेसियो को जरूरत है कि अभी से सजग हो जाये और 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले मतदाताओ और नई बहुओ के नामो को मतदाता सूची मे दर्ज कराकर कांग्रेसी वोटो को तैयार करें। क्योकि यह वोट की राजनीति है और बिना वोट के आप पार्टी को न जिता सकते है और अपनी सरकार बना सकते है। इसलिये साबित कर दीजिये कि वोट हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और कांग्रेस पार्टी को बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाने का मौका दीजिए।
उन्होने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जाति की राजनीति कर रही है और समाज मे भाईचारे को खत्म कर उसने सिर्फ नफरत का बीज बोया है। उन्होने कहा कि भाजपा की नजर मे मुस्लिम समाज ‘‘करैला ऊपर से नीम चढ़ा’’ की तरह है। यदि मुस्लिम समाज समय रहते नही जागा और कांग्रेस का साथ नही दिया तो उनका नाम लेने वाले कोई नही बचेगा। उन्होने कहा कि जब तक आप सब हिन्दू-मुस्लिम भूलकर कांग्रेस को वोट नही देंगे, तब तक इस देश से हिन्दू-मुस्लिम नही खत्म होगा। क्योकि भाजपा को सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही रोक सकती है।
उन्होने सपा व बसपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि दोनो पार्टियो ने मुस्लिमो को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है और वर्ष 2019 के पार्लिर्यामेन्ट चुनाव में सपा व बसपा द्वारा गठबंधन के बावजूद मुस्लिम अपने हक से वंचित रह गये। उन्होने कहा कि भाजपा की तरह ही सपा व बसपा किसी न किसी बिरादरी वाली पार्टी है। जबकि कांग्रेस बिना किसी बिरादरी वाली सभी समाज के लोगो की पार्टी है। इसलिये आप सभी भाई-चारे की मिसाल पेश करते हुए हिन्दू-मुस्लिम भाई कांग्रेस की वोट दे और कांग्रेस को जीत दिलाकर भाजपा मुक्त प्रदेश बनाये।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इं0 जय प्रकाश मिश्र ‘जे.पी.’ ने कहा कि देश में पूरी तरीके से अराजकता का माहौल है, युवा बेरोजगारी से बेहाल है, किसान लाचारी से बेहाल है और सरकार अंग्रेजों की तरह हिटलर हो चुकी है। आने वाले दिनों में भाजपा के कुशासन से इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा और इनका नाम वर्तमान में नहीं इतिहास में दर्ज हो जायेगा। देश के प्रधानमंत्री और पूरी भाजपा उद्योगपतियों की गुलाम है और देश में मोदी की नहीं बल्कि चंद उद्योगपतियों की सरकार है। बैठक में विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला प्रभारी ज्ञानेश शुक्ल ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इं0 जय प्रकाश मिश्र ‘जे.पी.’ ने की। कार्यक्रम संयोजक विपुल मिश्रा रहे।
इस अवसर पर परशुराम गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, विनय सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनु देवी, जिला प्रवक्ता शेख जकरिया ’शेखू’ , जिला उपाध्यक्ष मुकुंदजी शुक्ल ‘शेरा’, तारिक बेग, मुनऊ मिश्र, मुस्तकीम सलमानी, डॉ0 हलीम अहमद, कमला सोनी, रईसा खातून, डॉ0 किरण सिंह, लाल तिवारी, जिला महासचिव डॉ0 ए0एम0 सिद्दीकी, हाजी महफूज, अब्दुल रहमान, महताब आलम, युवा कांग्रेस नेता रवि श्रीवास्तव, जिला सचिव सतीश सिंह, हमजा शाहिद, श्याम बिहारी, जटाशंकर चैधरी, हनुमान प्रसाद आर्या, दया शंकर सिंह, पयागपुर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष साबिर हुसैन, धर्मेंद्र चैधरी, फजल खान, आकिब नदीम, फरीद हुसैन, हरीश तिवारी, राघवेंद्र द्विवेदी, फैयाज नेता, मुस्तफा बाबा, बब्लू त्रिपाठी, खुटेहना न्याय पंचायत अध्यक्ष राहुल मिश्रा, गौरव मिश्रा, तार बाबू, उत्कर्ष सिंह, मोहम्मद अहमद, अमर नाथ शुक्ल सहित तमाम से लोग मौजूद रहे।