दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास के लिए ऑनलाइन क्लास व्यवस्था खत्म
टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास के लिए ऑनलाइन क्लास व्यवस्था खत्म कर दी गई है. इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की ऑफलाइन क्लास ही लगेंगी.
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस बाबत आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश शहर के सभी स्कूलों पर लागू होगा. इस आदेश के मुताबिक अब 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की क्लास और एग्जाम दोनों केवल ऑफ़लाइन होंगे.
इसके लिए पेरेंट्स की अनुमति की जरूरत नहीं होगी. साथ ही कक्षा नर्सरी से 9वीं तक व 11वीं क्लास के लिए ऑनलाइन क्लास और ऑफलाइन क्लास, दोनों 31 मार्च तक चलती रहेंगी. हालांकि 1 अप्रैल से ये भी केवल ऑफलाइन चलेंगी.