ऑनलाइन कक्षा के छात्रों को अमेरिका से वापस आना होगा
वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि वो कोरोना वायरस संकट के बीच जिन विदेशी छात्रों की सभी कक्षाएं ऑनलाइन शिफ्ट हो गई हैं, उन्हें वह रहने की इजाजत नहीं देगा। एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (US Immigration and Customs Enforcement) ने कहा कि अमेरिका में स्टूडेंट वीजा पर ऐसे छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इमीग्रेशन ऐंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की ओर से कहा गया, ‘नॉन इमिग्रेंट F-1 और M-1 छात्र जो पूरी तरह से ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं वे इसे लेते हुए अमेरिका में नहीं रह सकते हैं।’
अमेरिका की ओर से कहा गया अमेरिका में जो मौजूदा बाहरी छात्र हैं और ऑनलाइन कोर्स ले रहे हैं, उन्हें तत्काल देश से बाहर चले जाना चाहिए। अमेरिका ने कहा है कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो छात्रों को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
आईसीई की ओर से कहा गया, टस्टेट डिपार्टमेंट उन छात्रों के लिए वीजा अब जारी नहीं जिनका नामांकन उस कोर्स/स्कूल में है जो पूरे सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन कोर्स करा रहे हैं। साथ ही यूएस कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन भी ऐसे छात्रों के लिए कोई परमिट जारी नहीं करेगा।’
बता दें कि आईसीई (ICE) के अनुसार F-1 के छात्र अकैडमिक कोर्सवर्क में शामिल होते हैं जबकि M-1 स्टूडेंट ‘वोकेशनल कोर्सवर्क’ (vocational coursework) करते हैं। हालांकि, अमेरिका में ज्यादातर कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने अभी अपने अगले सेमेस्टर के लिए किसी योजना की घोषणा नहीं की है।