नागपुर में लगा एक हफ्ते का सम्पूर्ण लॉकडाउन
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए नागपुर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है, ये लॉकडाउन 15 से 21 मार्च तक लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सुविधाओं और इसके आवाजाही को ही अनुमति रहेगी। इस बात की जानकारी नागपुर के पालक मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को दी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले
महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से अब एक्टिव मरीजों की संख्या करीब एक लाख हो गई है। वहीं, देश में बुधवार को कोरोना के फिर से बढ़ते मामले में सबसे अधिक रिकॉर्ड 22 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।
24 घंटों में 23 हज़ार के करीब मामले
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,854 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 18,100 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,38,146 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4628 से घटने से 1,89,226 हो गये हैं। इसी अवधि में 126 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,189 हो गयी है।