अतीक के एक लड़के की होगी हत्या, रामगोपाल ने जताई आशंका
इटावा:
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर इटावा में हमला बोला. सपा नेता ने कहा कि प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड पर बोले, घटना के असल आरोपी मिल नहीं रहे हैं. इसलिए ऊपर से काफी दबाव पड़ रहा है. जो पकड़ में आ रहा उसको मार दे रहे हैं. अतीक अहमद के पढ़ने वाले दो लड़कों को तो पहले ही दिन पकड़ ले गए. उनमें से एक की हत्या हो जाएगी आप देख लेना. संविधान जीवन देने का मौलिक अधिकार देता है. किसी का जीवन आप ले नहीं सकते हैं. विधि सम्मत तरीके के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. पुलिस पकड़ ले फिर एनकाउंटर करे तो यह दंडनीय अपराध है. लेकिन, इस सरकार में ऐसा हो रहा है.
सपा नेता बोले, आज नहीं तो कल दूसरी व्यवस्था बनेगी. यह जो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग हैं, उसमें नेता तो सब बच जाते हैं पर अधिकारी फंस जाते हैं. उन पर हत्या का मुकदमा कायम हो जाता है. लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर बोले, पूरी तैयारी है. लेकिन, इसके बारे में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही बताएंगे, हम लोग नहीं बताएंगे. होली के त्यौहार पर नेताजी की कमी सभी को खलेगी, नेताजी ने ही होली पर फूलों की होली शुरू करवाई थी, अब जब भी कोई कार्यक्रम होंगे सभी को नेताजी की याद आएगी.