के एल राहुल की एक गलती से शर्तिया जीत हार में बदली
स्पोर्ट्स डेस्क
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार 4 दिसंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया की फ्लॉप बैटिंग और घटिया फील्डिंग का फायदा उठाते हुए 1 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त ली. मेहिदी हसन मिराज ने आखिरी बल्लेबाज के साथ मिलकर हार की कगार पर खड़ी अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी.
टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल की हार के बाद भारतीय टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली, इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें देखने की उत्सुकता काफी थी. साथ ही उन पर नजरें भी थी क्योंकि अब यहां से विश्व कप की तैयारियां शुरू हो रही हैं. हालांकि, टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही और बोर्ड पर सिर्फ 186 रन ही चढ़ सके. इसके बावजूद बांग्लादेश के लिए ये जरूरत से ज्यादा साबित हुए.
बांग्लादेशी टीम इस सीरीज में अपने कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल के बिना उतरी है और ऐसे में उनकी कमी खलनी लाजिमी थी. ये कमी पहले ओवर में ही दिखी, जब दीपक चाहर (1/9) ने पहली ही गेंद पर नजमुल हसन शांतो को स्लिप में कैच करवा दिया. चाहर और मोहम्मद सिराज (3/32) की जोड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलने का मौका ही नहीं दिया और 10वें ओवर में सिराज ने अनामुल हक का विकेट हासिल कर लिया. इस वक्त तक बांग्लादेश का स्कोर 26 रन ही था.
बांग्लादेश की उम्मीदें फॉर्म में चल रहे कार्यवाहक कप्तान लिट्टन दास (41) और शाकिब (29) से थीं. दोनों ने 48 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश भी की लेकिन ये भी ज्यादा देर नहीं चली. वॉशिंगटन सुंदर (2/17) ने पहले लिट्टन का विकेट चटकाया. फिर 24वें ओवर में विराट कोहली ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से शाकिब का जबरदस्त कैच लिया और भारत की वापसी कराई.
128 के स्कोर पर जब बांग्लादेशी टीम अच्छी स्थिति में लग रही थी, तभी उसे सबसे बड़े झटके लगे. 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने महमुदुल्लाह को LBW किया और फिर अगले ओवर की पहली ही गेंद पर सिराज ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड कर दिया. अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके.
भारत ने 136 रन पर ही बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा दिए थे. उसे सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी, जबकि बांग्लादेश को 51 रन चाहिए थे. गेंद बची थीं 69. यहां से मेहिदी हसन मिराज ने कुछ ऐसा किया, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी. बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू किया और बाउंड्री बटोरने लगे. जैसे-जैसे लक्ष्य करीब आता गया, भारतीय फील्डिंग बिखरने लगी. पहले कीपर केएल राहुल ने मिराज का ऊंचा लेकिन लपके जाने लायक कैच टपका दिया. फिर अगली ही गेंद पर सुंदर ने कैच की कोशिश नहीं की. इसके बाद टीम इंडिया ने खराब फील्डिंग पर कुछ अतिरिक्त रन भी दे दिए. 44वें ओवर में दीपक चाहर पर मिराज ने 3 चौके बरसाते हुए उसे जीत के करीब पहुंचा दिया.
हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खास तौर पर रोहित और कोहली, तो एकदम बेरंग नजर आए. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को यहां भी अपने शीर्ष क्रम से निराशा मिली. उम्मीदों के मुताबिक बांग्लादेश के स्पिन अटैक ने भारतीय बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. शिखर धवन एक बार फिर नाकाम रहे और मेहिदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए.
भारतीय बैटिंग पर सबसे बड़ा कहर बरपाया बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने. बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब ने एक बार फिर दिखाया कि मीरपुर में उनका जलवा कायम है. शाकिब ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (27) को बोल्ड कर दिया और फिर उसी ओवर में विराट कोहली (9) को भी चलता किया.
शाकिब ने इसके बाद भी भारतीय बल्लेबाजों को फंसाया और अपने सातवें ओवर में फिर से दो विकेट झटक लिए. कुल मिलाकर शाकिब ने सिर्फ 36 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.