आगामी विधानसभा चुनावों में एक घण्टा ज़्यादा मतदान
नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावों में इलेक्शन कमीशन ने मतदान के लिए निर्धारित समय में एक घंटा और बढ़ा दिया है। पिछले दिनों कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से कोरोना वायरस के मद्देनज़र बनाए गाइडलाइन्स को देखते हुए मतदान का समय बढ़ाने की मांग की थी जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है।
मतगणना पर कही यह बात
केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा विधानसभा चुनावों की तैयारी का जायजा लेने तमिलनाडु के दौरे पर चेन्नई पहुंचे। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, “जब एक साथ एक से ज्यादा राज्यों के विधानसभा चुनाव हो, तो मतगणना एक-दो दिन में नहीं हो सकती है।”
चुनाव परिणामों पर पड़ सकता है असर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, एक साथ जब कई राज्यों के चुनाव होते हैं, उस समय किसी एक राज्य का परिणाम हम निकाल दें तो, वह दूसरे राज्य के परिणाम को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा, इसी के साथ हर राज्य की जनसंख्या भिन्न होती है, जिसके वजह से मतदान का समय भी अलग अलग होता है। इसलिए हम परिणाम भी एक दिन घोषित करेंगे।