दूसरे दिन 17000 से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका, एडवर्स इफ़ेक्ट के 447 मामले
नई दिल्ली: कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन 6 राज्यों में 17000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है. कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. कुल 553 वैक्सीनेशन साइट पर टीकाकरण कार्यक्रम हुआ.अभी तक कुल 224301 लोगों को टीका लग चुका है.
हफ्ते में 4 दिन टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी डॉ मनोहर अगनानी ने कहा कि हमने सभी राज्यों से यह निवेदन किया गया था कि वह हफ्ते में 4 दिन ही टीकाकरण का कार्यक्रम रखें. राज्यों ने इस बारे में प्रचार भी किया है. रविवार को टीकाकरण का कार्यक्रम सिर्फ 6 राज्य में हुआ. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में 4 दिन टीकाकरण अभियान हो रहा है. कुछ में 5 दिन तो कुछ में 2 से 3 दिन भी हो रहा है. रविवार को आंध्र प्रदेश अरुणाचल कर्नाटक केरल मणिपुर और तमिलनाडु में टीकाकरण कार्यक्रम हुआ.
टीकाकरण के बाद समस्याओं के 447 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि टीकाकरण के बाद छोटी-मोटी घटनाएं, जैसे जहां पर टीका लगा है, वहां सूजन आना हल्का बुखार, शरीर में दर्द शामिल हैं. प्रोटोकॉल में पहले से ही निर्धारित है कि अगर कोई ऐसी स्थिति है तो तुरंत वैक्सीनेशन साइट पर ही इसके बारे में प्रबंधन किया जाए. अगर जरूरत है तो अस्पताल में तुरंत एडमिट कराया जाए ताकि आगे की देखभाल कराई जा सके. इस बारे में भी जांच की जाती है कि इसका संबंध टीकाकरण से है या नहीं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दो दिनों में टीकाकरण के बाद समस्याओं (AEFI ) के कुल 447 मामले सामने आए.