नए साल पर प्रधानमंत्री ने दिया ‘दवाई भी और कड़ाई भी’ का नया मन्त्र
नयी दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी। उनके साथ ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे आदि भी उपस्थित थे।
जल्द मिलेगी वैक्सीन
आज उन्होंने इस बात का भरोसा भी जताया कि भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलेगी और इसका एक बड़ा टीकाकरण अभियान चलेगा। इसके साथ ही PM मोदी ने एक नया मंत्र भी दिया और कहा कि, “वैक्सीन आने का मतलब ये नहीं की हम लापरवाही बरतें। अब ‘दवाई भी और कड़ाई भी’ के मंत्र से हम सब आगे बढ़ेंगे।”
हेल्थ सेक्टर को प्राथमिकता
इसके साथ ही PM मोदी ने कहा कि देश को इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए अब एक और कदम बढ़ा दिया गया है। 2020 को एक नई नेशनल हेल्थ फेसिलिटी के साथ विदाई देना आने वाली हमारी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करता है।
वैक्सीन की तैयारी अच्छी स्थिति में
कोरोना वैक्सीन पर उनका कहना था कि, “भारत में वैक्सीन को लेकर हर जरूरी तैयारी बिलकुल अच्छे से चल रही है। वैक्सीन हर वर्ग तक पहुंचे इसके लिए तमाम कोशिशें अपने अंतिम चरण में हैं, अब दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने जाने की तैयारी जोरों पर है। गुजरात भी कोरोना से निपटने और वैक्सीन की तैयारी को लेकर अच्छी स्थिति में है।”
2021 हेल्थ सॉल्यूशन का साल
उनका कहना था कि, 2021 हेल्थ सॉल्यूशन का साल होने वाला है। भारत अब फ्यूचर ऑफ हेल्थ, हेल्थ ऑफ फ्यूचर में अहम रोल निभाने जा रहा है। बीमारियां अब ग्लोबली फैल रही हैं, ऐसे में इनका इलाज भी दुनिया को एक साथ करना चाहिए। अगर हम अलग-अलग प्रयास करेंगे तो फायदा बिलकुल नहीं होगा।