दिल्ली में ओमीक्रॉन का दूसरा मामला, देश में हुए 33 केस
टीम इंस्टेंटखबर
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, दिल्ली में एक नया मामला सामने आने के बाद ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या अब 33 हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली में यह ओमिक्रॉन का दूसरा मामला है, जोकि पिछले स्ट्रेन की तुलना में अधिक खतरनाक है। ज़िम्बाब्वे से आने वाले इस व्यक्ति का पूरी तरह से टीकाकरण हो चूका था।
विदेशों से आए एलएनजेपी में भर्ती 27 यात्रियों की अब तक जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जा चुकी है, जिनमें से 25 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दो लोगों के सैम्पल में ओमिक्रॉन पाया गया है।
दिल्ली में नए मामले के साथ, भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट का आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है। अब तक ओमिक्रॉन के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और दिल्ली में पाए गए हैं।