ओमिक्रॉन संक्रमित डॉक्टर रिकवरी के बाद फिर हुआ कोविड पॉज़िटिव
टीम इंस्टेंटखबर
बेंगलुरु में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित डॉक्टर रिकवरी के बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गया है. बेंगलुरु में रहने वाला ये डॉक्टर भारत में ओमिक्रॉन के शुरुआती दो केसों में से एक था.
बेंगलुरु महानगरपालिका के अधिकारी ने बताया कि यह सच है कि डॉक्टर जो ओमिक्रॉन से संक्रमित था, वह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि डॉक्टर आइसोलेशन में है और उसे अभी तक कोई लक्षण नहीं आए हैं. डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है. इसके अलावा उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है.
दुनिया के 38 देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, अभी तक इससे किसी मरीज की मौत की खबर सामने नहीं आई है. वहीं, भारत की बात करें, तो अब तक 20 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 10 केस महाराष्ट्र में, 9 राजस्थान में, 2 कर्नाटक, 1 गुजरात और 1 दिल्ली में सामने आए हैं.